भवाली। रामगढ़ के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र जीतू के नेतृत्व में ग्रामीणों ने क्षेत्र के विकास कार्यो के लिए ज्ञापन सौपा। उन्होंने पत्र लिख कहा कि
बड़ेत प्ययाखोली भियालगांव मोटर मार्ग में 2008 में रोड काटने के बाद अभी तक डामरीकरण नहीं हो पाया है।
राजकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय देवद्वार के प्रांगण का सौंदर्यकरण किया जाना है।
विद्यालय में गेट, चारदिवारी, खेल मैदान में हरि घास, गेट मुख्यालय रास्ते में जिंक जैक टाइल से निर्माण होना है। कहा कि रामगढ़ ब्लॉक के अन्तर्गत गलत तरीके से अनुसूचित समाज की जमीनों की बिक्री पर पूर्ण प्रतिबन्ध लगे और
कई जमीनें राजस्व विभाग की लापरवाही से पैत्रिक भूमि पुत्रों के नाम ट्रांसपर नहीं नही हो रही हैं। कहा अनुसूचित समाज के लोगों के पास 4 से 5 नाली जमीनें हैं, और क्षेत्र में डीलरो द्वारा गलत तरीके से जमीनें बाहर से आए लोगों को बेची जा रही हैं। कानून के अनुसार अनुसूचित जाति परिवार के पास 60 नाली जमीन से कम जमीन होने पर बेचने का अधिकार नहीं है। देवद्वार विद्यालय एवं पशु चिकित्सालय भवन के लिए जमीन दान दाता किशन राम जी के पुत्रों को नौकरी दी जाए। बिजली विभाग की लापरवाही से राजेन्द्र प्रसाद की मौत हो गई थी, उसके परिवार को नौकरी दी जाए। इस दौरान सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र (जीतू), मण्डल अध्यक्ष अंकित पाण्डे, बहादुर सिंह नेगी, कुंदन सिंह नेगी, ऋषभ कुमार, नन्द किशोर, प्रधानाचार्य इन्द्र देव टम्टा,रमेश चन्द्र, दीपक कुमार, अजय कुमार,महेन्द्र कुमार, पूर्व प्रधान तुलसी देवी, मुन्नी देवी, हेमा देवी, तारा देवी मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें