वन पंचायत भूमि पर खनन को ले कर छटे दिन भी ग्रामीणों का प्रदर्सन जारी, वाहनो को रोक कर किया ग्रामीणों ने विरोध

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- बेतालघाट ब्लॉक के घोड़िया ह्ल्सौ, पाली तथा घिरोली के वन पंचायत भूमि पर खनन को ले कर ग्रामीणों का प्रदर्सन लागतार छटे दिन भी जारी रहा, वही ग्रामीणों ने चेतवानी दी है कि अगर जल्द ही रिवर ड्रेनिंग पर रोक नही लगाई जाती है तो सभी ग्राम सभा के लोगो को आन्दोलन शुरू कर दिया जाएगा,
जिसमे आज तीनो ग्राम सभा के ग्रामीणों द्वारा सुबह से ही सड़क पर खड़े हो कर खनन पट्टों से ले कर निकल रहे वाहनो को रोक कर विरोध प्रदर्सन किया गया, वही उन्होंने सीधे तौर पर प्रसासन को चेताया है कि अगर उनके वन पंचायत क्षेत्र में खनन किया जाता है तो सभी जनप्रतिनिधियों तथा ग्रामीणों द्वारा मार्ग में बैठ कर आन्दोलन किया जाएगा ।

यह भी पढ़ें 👉  जल जीवन मिशन के कार्यो में कोताही बरती तो होगी कार्रवाई, अजय भट्ट

जानकारी के अनुसार ग्राम सभा घिरोली तथा पाली तथा घोड़िया ह्ल्सौ के ग्रामीणों द्वारा 6 दिनों से लागतार ग्राम सभा की वन पंचायत भूमि पर खनन होने का आरोप लगाया है, जिसमे उन्होंने सीधे तौर पर कहा है कि ग्राम सभा मे खनन होने से ग्राम सभा तथा नव निर्मित पुल को खतरा बना हुआ है जिससे आने वाले बरसात के समय पर ग्रामीणों को जान का खतरा बना हुआ है, जिससे वह ग्राम सभा की वन पंचायत पर खनन नही होने देना चाहते है,
वही ग्राम प्रधान संगठन में प्रदेश सचिव शेकर दानी का कहना है कि उनके पास खनन की जगह पर वन पंचायत होने के उनके पास सभी साक्ष्य तथा नक्से मौजूद है लेकिन इससे बेपरवाह प्रशासन द्वारा लगातार वन पंचयात भूमि पर खनन करने की अनुमति दी गयी है, उन्होंने कहा कि अगर विभाग द्वारा रिवर ड्रेनिंग का कार्य निरस्त नही किया जाता है तो सभी ग्रामीण अब आन्दोलन करने पर बाध्य है ।

यह भी पढ़ें 👉  केदारनाथ उपचुनाव बड़ा अपडेट, इतना प्रतिशत हुआ अब तक मतदान

इस दौरान तरुण कोहली, ख्याली राम, बाली राम, नवीन आर्य, हरीश आर्य, हेमन्त, रवीन्द्र इत्यादि ग्रामीण मौजूद रहे ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page