पदमपुरी में सेवा पखवाड़ा स्वास्थ्य कैम्प में ग्रामीणों ने कराई जांच

ख़बर शेयर करें

विधायक कैड़ा ने लगाया पदमपुरी मै सेवा पखवाड़ा के तहत स्वास्थ्य कैम्प ग्रामीणों ने कराई जांच
धारी । विधायक राम सिंह कैड़ा ने सेवा पखवाड़ा के तहत भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पदमपुरी में स्वास्थ विभाग के कैंप का आयोजन किया गया! स्वास्थ्य शिविर फिजिसियन, बालरोग, स्त्रीरोग, दंतरोग, नेत्र रोग, अस्तिररोग, मानसिकरोग,आदि अलग अलग विभाग के डाक्टरो की टीम मौजूद रही! ग्रामीणों ने अपने स्वास्थ्य समन्धित जांच कराई गई! स्वास्थ्य शिविर मै दिव्यांग जनों के दिव्यांग प्रमाण पत्र बनाये गए,आयुषमानकार्ड, गर्भवती महिलाओ व पेट से संबंधित बीमार लोगो के अल्ट्रासाउंड कराये गए,। ब्लड जांच,स्वास्थ्य शिविर में लगभग 300 लोगो ने अपने जांच कराई गई है कैम्प में मुख्यमंत्री महालक्ष्मी कीटो का वितरण किया गया । विधायक कैड़ा ने कहा भीमताल भीमताल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत चारो ब्लॉको मै स्वास्थ्य शिवरो का आयोजन लगातार किया जा रहा! रामगढ़, ओखल कांडा व भीमताल में भी इस महीने स्वास्थ्य शिविर लगाए जायेगे, जिसका लाभ ग्रामीणों को मिलेगा! इस दौरान विधायक के साथ मंडल अध्यक्ष धारी कृष्ण चंद्र पंकज कुमार सामजिक कार्यकर्ता ,ब्लॉक प्रमुख धारी भावना आर्या, जिलापंचायत सदस्य रेखा देवी ,प्रकाश चंद्र उर्फ़ नानू सहित भाजपा पदाधिकारी कार्यकर्ता व क्षेत्रीय जनता स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे!

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page