पंचायती उपचुनाव में बेतालघाट ब्लॉक के ग्राम रोपा और सीम में ग्राम प्रधानों का हुवा चयन, रोपा में निशा रेखाडी तो सीम ग्राम सभा मे नारायण सिंह ने मारी बाजी

ख़बर शेयर करें

गरमपानी- पंचायती उपचुनाव में बेतालघाट ब्लॉक के सीम पंचायत के ढाई साल बीत जाने के बाद आज बेतालघाट ब्लॉक के रोपा में ग्राम प्रधान के लिए मतदान का परिणाम आया जिसमें निशा रेखाडी ने अपने निकटम प्रत्याक्षी को 37 वोटों से हरा कर जीत दर्ज की गई, वही इसके उलट वही सीम गांव में नारायण सिंह बिष्ट निर्विरोध ग्राम प्रधान बनाये गये ।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

वही रोपा ग्राम सभा में 225 लोगो द्वारा मतदान किया गया था जिज़मे निशा रेखाडी को 102 तथा गीता जोशी को 65 तथा रेखा पन्त को 50 मत प्राप्त हुए, जिसमे निशा रेखाडी ने 37 मतों से जीत दर्ज की गई,

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

वही नव निर्मित रोपा की ग्राम प्रधान निशा रेखाडी तथा सीम ग्राम सभा मे प्रधान नारायण सिंह ने बताया कि पिछले ढाई वर्षो से ग्राम सभा की विकास गति ठप पड़ी हुवी थी जिसमे अब उनका प्रथम कार्य ग्राम सभा को विकास डोर से बाधना होगा, वही ग्राम सभा की प्रमुख समस्याओं का निराकरण करना होगा ।

यह भी पढ़ें 👉  बेतालघाट में बरसाती नाले में बहा बाइक सवार, 5 घण्टो बाद मिला शव

वही सीम ग्राम सभा मे पहली बार ग्राम प्रधान का चुनाव निर्विरोध हुवा है ।

इस दौरान जीत के बाद निशा रेखाडी का जीत के बाद ग्राम सभा मे जोरदार स्वागत किया गया, तथा पूरे ग्राम सभाओं में मिठाई का वितरण किया गया,

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page