यहां पालिकाध्यक्ष ने 10 दिन में काम नही होने पर देने पर बैठने की चेतावनी दी है। लोहाघाट के नगर व जीआईसी क्षेत्र में लोनिवि के द्वारा बनाई गई नालियां बदहाल हो चुकी हैं जगह-जगह नालिया महीनों से बंद पड़ी हैं जिस कारण नालियों का गंदा पानी सड़कों में बह रहा है ना ही सड़कों के किनारे से झाड़ियों का कटान किया गया है पालिका अध्यक्ष गोविंद वर्मा ने कहा नालियों का गंदा पानी सड़कों में बहने से आने जाने वाले राहगीरों व स्कूली छात्र-छात्राओं को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है इसके अलावा सड़क में पड़े पानी में पाला जमने से कई दुपहिया वाहन चालक गिरकर चोटिल हो रहे हैं तथा पर्यावरण मित्रों को नालिया साफ करने में काफी दिक्कतें हो रही हैं वर्मा ने कहा उन्होंने कई बार लोनिवि के अधिकारियों से नालियों को खोलने की मांग करी पर कई महीने बीत जाने के बाद भी लोनिवि के अधिकारियों के द्वारा संज्ञान नहीं लिया गया पालिकाध्यक्ष वर्मा ने कहा अगर लोनीवी ने नगर व जीआईसीक्षेत्र की नालियों को 10 दिन के भीतर नहीं खोला तो वे क्षेत्र की जनता को साथ लेकर लोनीवी कार्यालय में धरने में बैठ जाएंगे जिसकी पूरी जिम्मेदारी लोनीवी की होगी जिसके लिए उन्होंने लोनीवी को पत्र भेज दिया है मालूम हो लोनिवि कार्यालय के पास सड़क में नालियों का गंदा पानी बह रहा है पर लोनीवी के अधिकारी आंख मूंदे पड़े हैं वही लोनिवि की इस कार्यप्रणाली पर क्षेत्र के लोगों में काफी आक्रोश है लोगों ने कहा लोनिवि के द्वारा न नालिया साफ करी गई है ना सड़क के किनारे से झाइयां काटी गई है सड़क किनारे उगी बड़ी झाड़ियों में जंगली जानवर छुपे रहते हैं तथा झाड़ियों के कारण वाहन चालक
आगे से आने वाले वाहन को नहीं देख पाते हैं जिस कारण दुर्घटनाएं होने का खतरा बढ़ चुका है तथा सड़क में फैले गंदे पानी में पाला जमने से कई दोपहिया वाहन चालक रपट कर घायल हो चुके हैं लोगों ने लोनिवि से जल्द से जल्द झाड़ियों का कटान व नालियों को खोलने की मांग करि है
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

