रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग के खाई में गिरा वाहन चालक

ख़बर शेयर करें

गरमपानी-रातीघाट बेतालघाट मोटर मार्ग में आज सुबह 12 बजे करीब खैरना से बेतालघाट जा रहे एक ट्रक के पिछले हिस्से से एक बाइक गिर गयी जिसमे सवार 2 लोग सड़क पर ही गिर गए, जैसे ही बाइक को सड़क पर गिरा देख पीछे से आ रहे एक पिक अप चालक ने देखा तो वह अपने वहान से उतर कर बाइक को उठाने लगा , जैसे ही उनसे बाइक को उठाया तो अचानक बाइक के हैंडल से रबर निकल गयी और पिकअप चालक विनोद पाण्डेय 50 फिट गहरी खाई में जा गिरा, जैसे ही इसकी सूचना खैरना चौकी के एस आई दिलीप कुमार को मिली तो फौरन वह मोके पर पहुँचे तथा चालक को कड़ी मस्कत से बाहर निकाला गया, वही घायल को समुदियाक स्वस्थ केंद्र खैरना पहुँचाया गया, जहाँ घायल का प्रथमिक उपचार कर उसे छोड़ दिया गया,

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page