भवाली। नगर के अल्मोड़ा भवाली हाइवे में स्थित कैची धाम पर्यटकों से गुलजार रहा। सुबह से शाम तक वाहनों से जाम की स्थिति रही। कोतवाली पुलिस जाम खुलवाती रही। दिवाली के वीकेंड में लोग धार्मिक स्थलों में पहुँचते रहे। बुधवार को कैची धाम में रेंग रेंग कर वाहन चलते रहे दर्शन करने आये पर्यटकों के सड़क किनारे खड़े वाहनों से जाम की स्थिति बनती रही वही दूसरी तरफ अपने गाँव मे दिवाली पर आए लोग वापस काम काज को लौटते रहें। जिससे जाम की समस्या बनी रही। पार्किंग नही होने से कैंची धाम दर्शनों को आये पर्यटकों के लिए सड़क किनारे वाहन खड़ा करना मजबूरी बन गया। वही कोतवाली पुलिस यातायात सुचारू करती रही। कोतवाल उमेश कुमार मलिक ने बताया कि सुबह से पुलिस कैची धाम के आस पास मुस्तैद कर दी थी। जाम खोला जा रहा था। दिवाली की छुट्टियों से पर्यटकों की संख्या काफी रही। लेकिन यातायात सुचारू रहा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

