टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (29) ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि वैशाली को उनका पूर्व प्रेमी परेशान कर रहा था। वैशाली अभिनेता सुशांत राजपूत की दोस्त थीं।
टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत करने वाली वैशाली ससुराल सिमर का सीरियल से स्टार बनीं। उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है। पुलिस ने कहा कि वैशाली साई बाग कॉलोनी में रहती थीं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह एक कमरे में पंखे से लटकी मिलीं।
इंदौर के एसीपी एम रहमान ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। अभिनेत्री के शव के पास मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह तनाव में थीं। उन्हें उनका पूर्व प्रेमी और पड़ोसी राहुल परेशान कर रहा था। वैशाली किसी से शादी भी करने वाली थीं, जिसे उसने रुकवा दिया था। राहुल की तलाश की जा रही है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

