सुशांत राजपूत की दोस्त वैशाली ठक्कर ने आत्महत्या की, इंदौर घर मे लटका मिला शव

ख़बर शेयर करें

टीवी अभिनेत्री वैशाली ठक्कर (29) ने रविवार को इंदौर स्थित अपने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। उनके कमरे से सुसाइड नोट भी मिला है। पुलिस ने बताया कि वैशाली को उनका पूर्व प्रेमी परेशान कर रहा था। वैशाली अभिनेता सुशांत राजपूत की दोस्त थीं।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी ने बीस सूत्रीय कार्यक्रम की समीक्षा बैठक ली

टीवी धारावाहिक ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ से करियर की शुरुआत करने वाली वैशाली ससुराल सिमर का सीरियल से स्टार बनीं। उन्होंने कई धारावाहिकों में काम किया है। पुलिस ने कहा कि वैशाली साई बाग कॉलोनी में रहती थीं। पड़ोसियों की सूचना पर पुलिस जब उनके घर पहुंची तो वह एक कमरे में पंखे से लटकी मिलीं।

यह भी पढ़ें 👉  ग्राफिक एरा भीमताल में “डिजिटल थेरेप्यूटिक्स” विषय पर व्याख्यान आयोजित

इंदौर के एसीपी एम रहमान ने बताया कि घटना रविवार दोपहर करीब 12:30 बजे की है। अभिनेत्री के शव के पास मिले सुसाइड नोट से पता चलता है कि वह तनाव में थीं। उन्हें उनका पूर्व प्रेमी और पड़ोसी राहुल परेशान कर रहा था। वैशाली किसी से शादी भी करने वाली थीं, जिसे उसने रुकवा दिया था। राहुल की तलाश की जा रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page