जनता आत्मनिर्भर बनेगी तो उत्तराखंड स्वालंबी बनेगा, भगत सिंह कोश्यारी

ख़बर शेयर करें

-बहुत ज्यादा पदों पर चिपके रहना सही नही है, कोश्यारी

भवाली। नगर आगमन पर पूर्व मुख्यमंत्री भगत सिंह कोश्यारी का भाजपा कार्यकर्ताओं फूल मालाओं ने जोरदार स्वागत किया। सभी कार्यकर्ताओं से मुलाकात कर हाल जाना।
भगत सिंह कोश्यारी ने कहा कि अटल विहारी वाजपेयी की वजह से हर गाँव में प्रधानमंत्री सड़क योजना पहुँच गई है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की वजह से चार धाम में काम चल रहा है। अल्मोड़ा से आघे भी नेशनल हाइवे बन रहा है। हमारे लोगो को आत्मनिर्भर बनने की कोशिश करनी चाहिए। सरकार की ओर से 90 प्रतिशत तक सहायता मिल रही है, लोगो को सभी योजनाओं का लाभ उठाना चाहिए। जनता आत्मनिर्भर बने तब उत्तराखंड स्वालंबी बनेगा। जनता को संबोधित कर कहा कि गाड़ गधेरों से निकलकर मुझे मुख्यमंत्री व महाराष्ट्र का राज्यापल बनाया। अब मुझे भी छुट्टी दे तो अच्छा है, मेरा मानना है 25 साल से ज्यादा किसी को पद में नही रहने दो। पदों पर ज्यादा चिपके रहना अच्छा नही है।
इस दौरान विधायक सरिता आर्य, मंडल अध्यक्ष पंकज अद्वेती, जुगल मठपाल, बालम सिंह मेहरा, मुकेश गुरुरानी, प्रकाश आर्य, पवन भाकुनी, लवेंद्र क्वीरा, दया किशन पोखरिया, नंद किशोर पाण्डे, नरेश पाण्डे, नीरज रावत, धीरज रावत, शिवेंद्र कांडपाल, आदित्य वोहरा, कमल कीमाडी, दीपक शाह, कबीर साह आदि कार्यकर्ता रहे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page