भवाली में उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने सुनी जनता की समस्या

ख़बर शेयर करें

भवाली। क्षेत्र में लंबे समय से चली आ रही पेयजल समस्याओं को लेकर गुरुवार को तिरछाखेत मे बैठक का आयोजन किया गया। बैठक की अध्यक्षता उत्तराखंड पेयजल अनुश्रवण परिषद उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने की। वही संबंधित विभागीय अधिकारीयो ने बैठक में समस्यायो को सुना। क्षेत्र की जनता ने पेयजल संबंधित समस्याओं को बताया। कहा नगारीगाँव तिरछा खेत एवं फरसौली में जल जीवन मिशन की अधूरा काम हुआ है। पाइपलाइन नही पड़ने से जलापूर्ति नही हो रही है। तल्ला तिरछाखेत में आबादी के अनुरूप जल वितरण न होना, महरागांव में निरंतर जल आपूर्ति बाधित रहना, तथा डोब ल्वेशाल में बोरिंग कार्य पूर्ण होने के बावजूद पानी की अनुपलब्धता नही हो पाई है। क्षेत्र के कई स्थानों पर हैंडपम्पों की मरम्मत की आवश्यकता और अवैध जल कनेक्शनों पर रोक लगाने लगाई जानी चाहिए। उपाध्यक्ष दिनेश आर्या ने संबंधित अधिकारीयो को पेयजल समस्याओं का जल्द निस्तारण करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि जनता की मूलभूत आवश्यकताओं में पेयजल सर्वोपरि है, और इस दिशा में किसी भी प्रकार की लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी। साथ ही भवाली पेयजल योजना के पुनः पुनर्गठन के लिए प्रयास करने, को कहा। जिससे योजना को क्षेत्र की वर्तमान आवश्यकताओं और भविष्य की जनसंख्या वृद्धि के अनुरूप अधिक व्यवहारिक और सुदृढ़ बनाया जा सके। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि क्षेत्र की सभी जल योजनाओं की नियमित समीक्षा की जाए, कार्यों में पारदर्शिता और जवाबदेही सुनिश्चित हो तथा हर घर तक स्वच्छ एवं पर्याप्त जल की उपलब्धता समयबद्ध तरीके से की जाए। कहा कि सरकार की प्राथमिकता ग्रामीण एवं पहाड़ी क्षेत्रों में जनजीवन को सुगम बनाना है। इस दिशा में पेयजल योजनाओं का प्रभावी संचालन और जनता को राहत दिलाना विभाग की जिम्मेदारी है, जिसे पूरी निष्ठा से पूरा किया जाना चाहिए। इस दौरान भाजपा मंडल अध्यक्ष हिमांशु बिष्ट, प्रदेश महामंत्री महिला मोर्चा भावना मेहरा, डॉ प्रगति जैन, व्यापार मंडल अध्यक्ष कंचन शाह, संजय वर्मा, शुभम कुमार, रजनी, गौरव पंत, अमित पांडे, वैभव आनंद, आरती, उज्जवल, राहुल आर्या, राजेंद्र, सुनील कुमार आदि ग्रामीण रहे।

यह भी पढ़ें 👉  कैंची में पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद का किया स्वागत

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page