गरमपानी – ताड़ीखेत ब्लॉक के भुजान में नए आइसर के सर्विस सेंटर का शुभारम्भ किया गया, जिसका उदघाटन कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष करन मेहरा द्वारा किया गया, जिसमे करन मेहरा द्वारा कहा गया कि अब इस सेंटर के खुलने से पहाड़ के लोगो को अतिरिक्त धन का खर्च किये बिना पहाड़ में ही सुविधा मिलेगी,
वही आइसर के ऑथराइज सेंटर खुलने से अब नजदीकी आइसर के वाहन स्वामियों को हलद्वानी जैसे पहाड़ से दूर नही जाना पड़ेगा, वही इस सेंटर के खुलने से रानीखेत, गरमपानी , खैरना, अल्मोड़ा, द्वाराहाट , बेतालघाट के वाहन स्वामियों को अब राहत मिलेगी।
इस दौरान ताड़ीखेत में ब्लॉक प्रमुख हीरा रावत, पूर्व प्रमुख धन सिंह रावत, दलीप अग्रवाल, जियांश, अजित साह, चन्दन नैनवाल, ललित फर्त्याल, तारा सिंह बिष्ट, रविराज बिष्ट, अभिषेक बिष्ट, अनुराग बिष्ट, कपिल बोरा, कविराज बोरा इत्यादि लोग मौजूद रहे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

