आजादी के अमृत महोत्सव पर उज्वला भारत उज्वला भविष्य पर इन जगहों पर 25 से 30 तक होंगे कार्यक्रम, जिलाधिकारी

ख़बर शेयर करें
 जिलाधिकारी धीराज सिह गर्ब्याल की अध्यक्षता मे आजादी के अमृत महोत्सव के उज्जवला भारत एवं उज्जवला भविष्य पावर 2047 प्रत्येक जनपद मे चयनित दो स्थानों पर 25 जुलाई से 30 जुलाई तक आयोजन के लिए बैठक आहूत की गई। 
ऊर्जा मंत्रालय भारत सरकार  व प्रदेश सरकार द्वारा आयोजित अमृत महोत्सव जनपद के भवाली क्षेत्र में नगर पंचायत बैंकेट हॉल एवं नैनीताल मे शैले हॉल का चयन बैठक में किया गया। महोत्सव का ग्रान्ड फिनाले 30 जुलाई को शैले हॉल नैनीताल में सम्पादित कराया जाना चयनित हुआ है। जिलाधिकारी ने सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं नुक्कड़ नाटक तथा समारोह स्थल पर एलईडी स्थापित कराये जाने हेतु मुख्य शिक्षा अधिकारी का निर्देश दिये। उन्होने समारोह स्थल पर विद्युत आपूर्ति हेतु अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल को सुचारू विद्युत देने के निर्देश दिये। 
जिलाधिकारी ने बताया कि समारोह मे माननीय प्रधानमंत्री चयनित स्थानों पर सौभाग्य, डीडीयूजीजेवाई, आईपीडीएस आदि योजनाओं के लाभार्थियों से संवाद करेंगे।  जिलाधिकारी ने अधिशासी अभियंता विद्युत वितरण खण्ड नैनीताल को कहा है कि योजनाओं से सम्बन्धित लाभार्थियों को समारोह स्थल तक लाने व वापस छोडने हेतु व्यवस्थाओं को सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने 30 जुलाई ग्रान्ड फिनाले हेतु वर्चुअल संवाद हेतु आवश्यक लीज लाईन राउटर एवं मीडिया कर्नवटर एवं एलईडी आदि की व्यवस्थाओं हेतु जिला सूचना विज्ञान अधिकारी को सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होने कहा समारोह मे विशिष्ट जनों ,जनप्रतिनिधियों, सांसद, विधायक, माननीय प्रभारी मंत्री जनपद आमंत्रण किये जाने हेतु ससमय आमंत्रण पत्र प्रेषित करने के निर्देश वरिष्ठ परियोजना अधिकारी उरेडा को दिये।   
  इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी डा संदीप सिंह ,अपर जिलाधिकारी शिवचरण द्विवेदी अधिशासी अभियंता विद्युत नितिन गर्ब्याल मुख्य शिक्षा अधिकारी कुंवर सिंह रावत , एनआईसी राजेश तिवारी आदि संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।
Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page