सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद

ख़बर शेयर करें

जम्मू- कश्मीर के किश्तवाड़ में शुक्रवार को सेना और आतंकियों के बीच मुठभेड़ में दो जवान शहीद हो गए। वहीं, दो घायल जवानों का इलाज उधमपुर में सेना के कमांड अस्पताल में चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  जिलाधिकारी के निर्देश पर चलाए गए विशेष स्वच्छता अभियान में निकायों ने उठाया 1000 मेट्रिक टन अपशिष्ट

सेना ने बताया कि जवानों ने पूरे इलाके को घेर लिया है और आतंकियों की तलाश की जा रही है। नगरोटा स्थित व्हाइट नाइट कॉर्प्स ने बताया कि मुठभेड़ में नायब सूबेदार विपिन कुमार और सिपाही अरविंद सिंह शहीद हो गए। जम्मू- पुलिस के अनुसार सुरक्षाबलों को इलाके में आतंकियों की मौजूदगी का इनपुट मिला था। इसके बाद सेना ने चत्रू बेल्ट के नैदघाम इलाके को घेर लिया। दोपहर करीब साढ़े तीन बजे आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी। गोलीबारी में दो जवान शहीद हो गए और दो घायल हो गए।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page