18 हजार नशे की कैपशूल के साथ दो युवक गिरफ्तार, मेडिकल स्टोर संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज

ख़बर शेयर करें

अब नशे के कारोबार का मामला सामने आया है। यहां यूपी के बहेड़ी से लाई जा रहे नशीले कैप्सूलों की खेप के साथ पुलिस ने दो युवकों को गिरफ्तार किया है । दोनों आरोपियों के अलावा मेडिकल स्टोर संचालक व रुद्रपुर के एक नशीले कैप्सूलों के तस्कर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है । एसएसपी मंजूनाथ टीसी ने मामले का खुलासा करते हुए बताया कि रम्पुरा चौकी प्रभारी अनिल जोशी टीम के साथ इंदिरा चौक से प्रीत विहार की तरफ जा रहे थे। यूआईआरडी कार्यालय के सामने एक गत्ता लिए बाइक सवार दो युवक पुलिस को देखकर भागने लगे। पुलिस ने पीछा कर उन्हें पकड़ लिया। उनकी तलाशी की तो गत्ते के अंदर से 18,848 नशीले कैप्सूल बरामद हुए । पूछताछ में उन्होंने अपने नाम रम्पुरा निवासी संदीप और कल्लू बताया । उन्होंने बताया कि रम्पुरा निवासी अयोध्या ने उन्हें 34 हजार रुपये देकर बहेड़ी ( यूपी ) के मेडिकल स्टोर से कैप्सूल लाने के लिए कहा था। पुलिस ने संदीप व कल्लू को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर लिया है । इसके साथ ही मेडिकल स्टोर के संचालक पर भी मुकदमा दर्ज किया गया है । एसएसपी ने बताया कि अयोध्या व शुभम मेडिकल स्टोर के संचालक की गिरफ्तारी के लिए पुलिस ने दबिश दी लेकिन दोनों मौके से फरार हो गए। कैप्सूल की कीमत करीब तीन लाख रुपये बताई गई है, एसएसपी ने पुलिस टीम को पांच हजार का इनाम देने की घोषणा की है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page