रामनगर के पूछड़ी में मुरादाबाद निवासी बुजुर्ग की हत्या उसके दो बेटों ने मिलकर की थी। पुलिस ने शनिवार को खुलासा करते हुए बताया कि दोनों बेटे पैतृक जमीन बेचने को लेकर पिता से रंजिश रखने लगे थे। पुलिस ने आरोपी दोनों बेटों को गिरफ्तार कर लिया है।
रामनगर के पूछड़ी में झोपड़ी बनाकर रहने वाले 65 वर्षीय सलीम अली की बीते 12 नवंबर की रात हत्या कर दी गई थी। मूल रूप से ग्राम महेशपुर, थाना भगतपुर टांडा, जिला मुरादाबाद यूपी के रहने वाले सलीम अली का शव कोसी किनारे बनी झोपड़ी में ही मिला था।
रामनगर में रहने वाले सलीम के बेटे रियाज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर मामले की जांच शुरू की। शनिवार को मामले का खुलासा करते हुए कोतवाल सुशील कुमार ने बताया कि जांच में पुलिस को कई सुराग मिले। जिनके आधार पर मृतक के मुरादाबाद में रहने वाले दो बेटों नईम और नाजिम को उनके घर से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में दोनों भाइयों ने हत्या की बात कबूल ली। उन्होंने पुलिस को बताया कि उनके पिता महेशपुर स्थित तीन बीघा जमीन बेचना चाहते थे, वे जमीन को बिकने नहीं देना चाहते थे। दोनों के पास जमीन के अलावा कोई संपति नहीं है। कोतवाल ने बताया कि मृतक ने दो शादी की थीं। पहली पत्नी से उसके बेटे नाजिम और नईम हैं। जबकि रियाज दूसरी पत्नी का बेटा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

