फिर सड़क हादसे में दो की मौत

ख़बर शेयर करें

उत्तराखंड में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं देहरादून में सड़क दुर्घटना में दो मौत होने के बाद सोमवार देर शाम टिहरी जनपद में भी एक बड़ा हादसा हुआ है यहां एक पिकअप वाहन UKO9 CA 0332 दूधियाड़ी देवी मन्दिर पौनाडा से श्रद्धालुओं को लेकर(चमिगाला से लगभग 15km) आगे पूजा अर्चना के बाद ग्राम लोदस अपने घर जा रही थी इस वाहन में लगभग 20 लोग सवार थे। तभी पिकअप वाहन डमकोट बैण्ड के पास लगभग 10-15 Feet गहरी खाई में जा गिरा, इस घटना से वहां पर कोहराम मच गया घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय लोगों ने मौके पर पहुंचकर घायलों को प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बेलेश्वर भेजा जहां पर घायल कु० रचना 21 वर्ष पुत्री शूरवीर सिंह ग्राम लोदस की रास्ते में ही मृत्यु हो गयी। एक अन्य व्यक्ति जोत सिंह पुत्र रूप सिंह ग्राम लोदस उम्र 58 वर्ष की उपचार के -दौरान मृत्यु हो गयी। इस घटना में जगदेई देवी पत्नी भगवान विहं उम्र 60 वर्ष ग्राम लोदास को Higher contre refere किया गया है। अन्य धायलों का प्राथमिक चिकित्सा केन्द्र बेलेवर में इलाज चल रहा है जिसमें अंकिता पुत्री सोहन सिंह उम्र 15 साल रोहित पुत्र कुंवर सिंह उम्र 18 साल पूनम पुत्री भंवर सिंह 21 वर्ष गीता पुत्री संजय 29 वर्ष तथा सोहन सिंह पुत्र मकान सिंह उम्र 17 वर्ष का इलाज स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है उक्त वाहन को सबन सिंह पुत्र कुंदन सिंह उम्र 50 वर्ष ग्राम लोटस चल रहा था जो की पूरी तरह से सुरक्षित है तथा अन्य 11 सुरक्षित व्यक्ति अपने घरों को उपचार के बाद चले गए

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page