पिथौरागढ़ के गांव धापा में 11 की रात जंगली मशरूम खाने से बीमार नानी और नातिन की मौत हो गई। बुजुर्ग महिला की सोमवार को एसटीएच में इलाज के दौरान मौत हो गई। जबकि युवती ने हल्द्वानी एसटीएच पहुंचने से पहले रविवार रात को रास्ते में दम तोड़ दिया था।
मुनस्यारी तहसील मुख्यालय से 17 किमी दूर धापा निवासी 70 वर्षीय कुंती देवी और उनकी 28 साल की नातिन दीया की 11 जुलाई को जंगली मशरूम खाने पर तबीयत बिगड़ गई थी। दोनों को पहले परिजन सीएचसी मुनस्यारी ले गए, जहां से दोनों को जिला अस्पताल रेफर कर दिया। पिथौरागढ़ से परिजन दोनों को रविवार शाम को हल्द्वानी लेकर जा रहे थे।
रात खटीमा के पास पहुंचने पर दीया की तबीयत बिगड़ गई और उसने एंबुलेंस में दम तोड़ दिया। बुजुर्ग कुंती देवी को एसटीएच में भर्ती कराया गया। हालत को गंभीर देखते हुए महिला की आईसीयू में रखा गया, लेकिन सोमवार को महिला ने दम तोड़ दिया। राज्य में दो दिन के भीतर जंगली मशरूम खाने से तीन लोगों की मौत हो चुकी है।







लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें