पिकअप स्कूटी की टक्कर में दो की मौत

ख़बर शेयर करें

हल्द्वानी। नैनीताल जिले के हल्द्वानी- नैनीताल राष्ट्रीय राजमार्ग पर दो गांव के नज़दीक स्कूटी सवार दो युवकों की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। हादसे की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गई है। काठगोदाम थाना क्षेत्र के के पास टूटापहाड़ में सड़क हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गयी। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार नैनीताल से आ रहे युवकों की स्कूटी यूके 04 एएफ 2440 और पिकअप की भिड़ंत हो गयी, जिसमें पिकअप के नीचे आकर दोनों युवक कुचल गये। पुलिस ने पिकअप के नीचे से एक युवक को बाहर निकाला। वहीं दूसरे युवक को बमुश्किल बाहर निकाला।

दोनों युवक काठगोदाम थाना क्षेत्र के दमुआदूँगा के रहने वाले हैं। पुलिस ने परिजनों को सूचित कर दिया है मौके पर परिजन भी पहुंच चुके हैं पूरे मामले में पुलिस पोस्टमार्टम कि करवाई कर रही है । काठगोदाम के थानाध्यक्ष प्रमोद पाठक ने बताया कि मृतकों की शिनाख्त यश बिष्ट व शुभम जोशी के रूप में हुई है। दोनों दमुवाढूंगा जवाहर ज्योति में पड़ोस में रहते थे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page