ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी, भीमताल परिसर में दो-दिवसीय ‘विन्टर,कार्नीवाल का रंगारंग आयोजन

ख़बर शेयर करें

कार्नीवाल- 2022 का रंगारंग आयोजन

ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल परिसर में द्वि-दिवसीय विन्टर कार्नीवाल – 2022 का रंगारंग शुभारम्भ दिनांक 23 दिसम्बर 2022 को संस्थान के निर्देशक प्रो० (डॉ०) मनोज चन्द्र लोहनी द्वारा किया गया। आयोजन का शुभारम्भ करते हुये डॉ० लोहनी ने विद्यार्थियों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुये कहा कि इस प्रकार के आयोजन विद्यार्थियों को अपनी योग्यता एवं कौशल को प्रदर्शित करने का अवसर प्रदान करते हैं तथा उन्हें उत्कृष्टता की ओर अग्रसर होने की प्रेरणा देते हैं। दो दिवसीय कार्यक्रम के प्रथम दिवस 23 दिसम्बर- 2022 को सर्वप्रथम फैशन प्रतियोगिता का

यह भी पढ़ें 👉  अभिनेता सतीश शाह का 74 वर्ष की उम्र में निधन

आयोजन किया गया जिसमें अधिकतर विद्यार्थियों ने प्रतिभाग किया। इसके अलावा कई विभागों के छात्रों ने स्टाल लगाकर अपने हाथ से बनाकर कई प्रकार के बने हुये विभिन्न प्रकार के व्यंजनों का स्वाद सभी शिक्षकों एवं छात्रों ने उठाया साथ ही विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिताओं का आयोजन भी किया गया। इसके अलावा भीमताल परिसर के छात्र-छात्राओं द्वारा दिन में खेल प्रतियोगिताए एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये गये जिसका सभी दर्शकों द्वारा उत्साहपूर्वक आनन्द उठाया गया।

यह भी पढ़ें 👉  भूमियाधार में बस से उतरकर टिकट के रुपये लौटाए बिना फरार हुआ परिचालक

विन्टर कार्नीवाल के द्वितीय दिवस 24 दिसम्बर 2022 को दिन में विद्यार्थियों द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजनों एवं खेलो से सम्बन्धित स्टाल लगाये। शाय 4 बजे से देहरादून के सुप्रसिद्ध देहरादून भागडा क्लब के कलाकारों द्वारा अपनी आकर्षक प्रस्तुति से भीमताल परिसर के विन्टर कार्नीवाल में मानों चार चाँद लगा दिये उनके द्वारा अपने संगीतमय भागड़े की प्रस्तुति से उपस्थित छात्रों एवं शिक्षकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके बाद डी० जे० नाइट का भी छात्र-छात्राओं द्वारा भरपूर आनन्द लिया गया। विन्टर कार्नीवाल में ग्राफिक एरा भीमताल के छात्र-छात्राओं के साथ-साथ अध्यापकों कर्मचारियों ने भी इसका भरपूर आनन्द लिया।

यह भी पढ़ें 👉  रामनगर में सहायक वन कर्मचारी संघ की बैठक में विभिन्न मुद्दों पर हुई चर्चा

इस अवसर पर ग्राफिक एरा हिल यूनिवर्सिटी भीमताल के समस्त विभागों के विभागाध्यक्षों ने कार्यक्रम की महत्ता पर प्रकाश डालते हुये विद्यार्थियों को अधिकाधिक संख्या में इस प्रकार की गतिविधियों में सम्मिलित होने के लिए प्रेरित किया एवं कार्यक्रम के सफल संचालन के लिए सभी शिक्षकों एवं विद्यार्थियों का आभार व्यक्त किया गया।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page