दो कारों की भिड़ंत के बाद चौराहे पर हंगामा कर रहे फौजी को जब ट्रैफिक सिपाही ने रोकना चाहा तो उसने सिपाही से हाथापाई कर दी। सूचना के बाद पहुंची सेना पुलिस ने हंगामा कर रहे युवक के फौजी होने की पुष्टि की। ट्रैफिक सिपाही की तहरीर पर कोतवाली पुलिस ने फौजी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
शनिवार को नैनीताल डिस्ट्रिक्ट को-ऑपरेटिव बैंक तिराहे पर ट्रैफिक सिपाही आकाश कुमार की ड्यूटी थी। दोपहर बाद 2:30 बजे काठगोदाम से आ रही कार बैंक तिराहे से डीआईजी कैंप कार्यालय की तरफ मुड़ रही थी। पीछे से आ रही तेज रफ्तार अन्य कार ने उसे टक्कर मार दी। टक्कर मारने वाली कार को फौजी चला रहा था। आरोप है कि सड़क पर कार खड़ी कर वह विवाद करने लगा। ट्रैफिक सिपाही आकाश ने उसे शांत करने का प्रयास करते हुए कार किनारे लगाने को कहा। आरोप है कि उसने खुद को फौजी बताते हुए ट्रैफिक सिपाही से हाथापाई कर दी। जांच में दोनों युवक शराब के नशे में पाए गए। सेना पुलिस ने कार चला कर रहे यूएस नगर के दिनेशपुर निवासी सौरभ सिंह बिष्ट के फौजी होने की पुष्टि की।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें