भवाली नैनीताल रोड में tummy TULL द फ्रोज़न फ़ूड हब का भव्य तरीके से उद्धघाटन हुआ द फ्रोज़न फ़ूड हब में शाकाहारी व मांसाहारी सारे उत्पाद उपलब्ध है दुकान के स्वामी दमनप्रीत सिह ने बताया कि भवाली शहर में शाकाहारी व मांसाहारी उत्पादों की सभी क्वालिटी उचित मूल्य में उपलब्ध होगी
भविष्य में भवाली के आसपास के क्षेत्रों में सभी होटलो में इन उत्पादों का वितरण कर स्थानीय जनता को रोजगार उपलब्ध कराया जायेगा
उद्धघाटन के मौके पर हरि सिंह ग्रोवर,रंजीत कौर,अवनीत कोर,विनय सिन्हा, सुनंदा सिन्हा, गोविंद सिंह, राजेंद्र पलड़िया,बहादुर सिंह, मनदीप सिंह और अंगद प्रीत आदि मौजूद थे
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

