रुद्रपुर, एकतरफा प्रेम के चलते 18 सितंबर को एक युवक ने अपने भाई के साथ मिलकर कोचिंग जा रही छात्रा को अगवा करने की कोशिश की। आरोप है कि विरोध करने पर युवक ने कांच की बोतल में भरे तेजाब को छात्रा के चेहरे पर फेंकने की धमकी दी। छात्रा किसी तरह उनके चंगुल से छूटकर भागी। आरोपी दो साल से उसे परेशान कर रहा है। अब आरोपी छात्रा को फोन कर धमका रहा है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है।
एक महिला ने रविवार को पुलिस को दी तहरीर में बताया कि एक साल पूर्व उनके पति की बीमारी के चलते मृत्यु हो गई। वर्तमान में वह किराये के मकान में रहकर बच्चों को ट्यूशन पढ़ाकर गुजर-बसर कर रही हैं। उनकी बेटी मेडिकल की कोचिंग करती है। कोचिंग दूर होने की वजह से बेटी अपनी मौसी के घर में रहती है। 18 सितंबर की शाम साढ़े छह बजे बेटी स्कूटी से कोचिंग से आ रही थी। तभी उसके अपहरण का प्रयास किया गया।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें