अब दो अक्टूबर तक नया घर नही बना पाएंगे लोग जिला विकास प्राधिकरण ने रोक लगा दी है। नैनीताल, भवाली और भीमताल क्षेत्र में नए भवन निर्माण पर दो अक्तूबर तक पूर्ण रूप से रोक लगा दी हैं। व नए भवनों की नींव भी नही रखी जा सकेगी, न ही भवन निर्माण के लिए भूमि को समतल किया जा सकेगा। प्राधिकरण की ओर से विगत दो वर्षों के दौरान जितने भी मानचित्र स्वीकृत किए हैं उन पर भी यह निर्देश लागू रहेगा। जिला विकास प्राधिकरण टीम ने मानसून सीजन को देखते हुए प्राधिकरण और जिला प्रशासन की संयुक्त टीम ने नैनीताल समेत आसपास के क्षेत्रों का निरीक्षण किया था। टीम को भवन निर्माण के बाद सड़क किनारे, वन भूमि, सरकारी पर निर्माण सामग्री डंप करने के मामले मिले थे। जिससे मानसून सीजन के दौरान लोगों की जान पर खतरा बन सकता है। इसे देखते हुए प्राधिकरण ने दो अक्तूबर तक नैनीताल, भवाली, भीमताल क्षेत्र में भवन निर्माण पर पूर्ण रूप से रोक लगा दी है। प्राधिकरण ने विगत दो वर्षों के दौरान जितने भी मानचित्र स्वीकृत किए हैं उन पर आदेश लागू किया है। करीब 50 लोगों को नोटिस जारी किया गया है। उन्होंने कहा कि निर्देशों का पालन नहीं करने वालों पर मानचित्र के निरस्तीकरण की कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें