प्रशांत दीक्षित की द्वितीय पुण्यतिथि पर पत्रकारों ने दी श्रद्धांजलि

ख़बर शेयर करें

नैनीताल। नेशनल यूनियन ऑफ जर्नलिस्ट के जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित की द्वितीय पुण्यतिथि पर नगर के पत्रकारों ने राज्य अतिथि गृह में श्रद्धांजलि अर्पित की। इस दौरान कुमाऊं मंडल के महामंत्री रविन्द्र पांडे रवि ने उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए कहा कि प्रशांत दीक्षित एक सरल व मधुर स्वभाव के व्यक्ति थे। उनके द्वारा जनहित में भी योगदान दिया है।
मालूम हो कि एन्युजेआई जिलाध्यक्ष प्रशांत दीक्षित का कोविड के दौरान 24 अप्रैल को निधन हो गया था। उनका जाना पत्रकारिता जगत में अपूर्णीय क्षति है।
बता दें कि उनकी याद 29 अप्रैल को धारी स्थित पदमपुरी में एक निःशुल्क स्वास्थ्य कैम्प लगाया जाएगा।

इस दौरान वरिष्ठ प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ. गिरीश रंजन तिवारी, वरिष्ठ पत्रकार किशोर जोशी , जिलाध्यक्ष डॉ. नवीन जोशी, नगर अध्यक्ष अफजल हुसैन फौजी, महामंत्री पंकज कुमार , वरिष्ठ उपाध्यक्ष एसएम इमाम डॉ. भूपेंद्र मोहन रौतेला, कमल जगाती, अजमल हुसैन , दीपक पुरोहित, सुरेश कांडपाल, सुनील बोरा, शीतल तिवारी, सुनील भारती, संतोष बोरा, नवीन पालीवाल, संदीप कुमार, दीपक कुमार, पूरन सिंह नेगी,भुवन ठठोला,महिलापल सिंह रावत, कंचन वर्मा, दीपिका नेगी रावत, नगर महिला उपाध्यक्ष गुंजन मेहरा खत्री,शैलजा सक्सेना, सोनाली मिश्रा, सीमा नाथ, दीप्ति बोरा, हिमानी रौतेला समेत अन्य लोग मौजूद रहे।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page