गरमपानी- भवाली अल्मोड़ा राष्ट्रीय राजमार्ग के क्वारब कबपुल के ऊपर से पहाड़ी से वृहस्पतिवार की रात पहाड़ी से भारी मात्रा में मलवा आने से मार्ग पर अल्मोड़ा और हल्द्वानी की तरफ आने जानें वाले वाहनों सड़क के दोनों ओर वाहनों की लंबी कतार लग गयी। सड़क पर मलवा आने की सूचना मिलते ही क्वारब चौकी पुलिस के आनंद राणा मौके पर पहुंचकर पुल के पास सड़क बंद होनें की सूचना विभागीय अधिकारियों दी गयी। फिलहाल पहाड़ी सें रुक रुकर मलवा आने के चलते मार्ग के सुबह खुलने की संभावना है।
वही भारी मलवा आने से पुल का एक हिस्सा में भारी नुकसान पहुँचा है। जिसमे आशंका जताई जा रही है कि पुल का हिस्सा टूटा हो सकता है। जिसमे आनन्द राणा ने बताया कि भारी मलवा लगातार पहाड़ी से गिर रहा है जिससे मलवे को हटाने कार्य शुरू नही किया जा सका है।
जिसमे खैरना चौकी इंचार्ज दिलीप कुमार ने बताया कि मलबा बहुत अधिक होने के कारण हाइवे बन्द है। जिसमे खैरना से रुट डाइवर्ट किया जा रहा है अल्मोड़ा को जाने वाले वाहन खैरना से रानीखेत होते हुए या खुटानी- लंमगड़ा होते हुवे भेजा जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें