नैनीताल में पर्यटक मिला कोरोना पॉजिटिव, होटल में रुका था

ख़बर शेयर करें

सरोवर नगरी घूमने पहुंचे एक पर्यटक की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद स्वास्थ्य विभाग मे हड़कंप मच गया।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक लखनऊ निवासी एक युवक बीते हफ्ते कनाडा से वापस लौटा। जहां लौटते ही दिल्ली एयरपोर्ट में उसकी कोरोना जांच की गई। जिसके बाद वह लखनऊ अपने घर चला गया। जहां से वह बीते सोमवार को घूमने के लिए सरोवर नगरी नैनीताल आ गया। यहा आकर वह एक होटल में रुका था।
वही उसकी कोरोना जांच की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के बाद उसके घर में संपर्क किया गया। जहा परिजनों ने बताया उसकी नैनीताल में होने की सूचना दी। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग ने इसकी सूचना बीडी पांडे अस्पताल को दी।
जिसके बाद युवक के संबंध में जानकारी जुटाने पर पता चला की वह मल्लीताल स्थित एक होटल में रुका है। इधर युवक को उसके संक्रमित होने की सूचना के बाद वह वापस लखनऊ लौट गया। जिसके बाद स्वास्थ्य विभाग की टीम ने एहतियात बरतते हुए होटल में मौजूद 20 कर्मचारियों की कोरोना जांच की।
जिला अस्पताल बीडी पांडे के प्रमुख चिकित्सक अधीक्षक डॉ. एलएमएस रावत ने बताया कि होटल के 20 कर्मचारियों की कोरोना जांच की गई थी जिसमें सभी की रिपोर्ट निगेटिव आई है। शुक्रवार से वैक्सिंग लगाने का कार्य भी शुरू किया जाएगा

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page