भवाली में पर्यटको की कार खाई में गिरी

ख़बर शेयर करें

भवाली। सड़क हादसे कम होने का नाम नही ले रहे है। शुक्रवार को भवाली घूमने आए पर्यटको की कार खाई में गिर गई। लोगों ने खाई से निकालकर घायलों को सीएचसी भेजा। जानकारी के अनुसार प्रदीप सिंह 30 पुत्र अजब सिंह निवासी गौतमबुद्ध नगर नोयडा, दीपक कुमार 34 तारा चन्द्र निवासी रामपुरी मुजफ्फरनगर दो अलग अलग वाहनों में पर्यटको को लेकर भवाली आये थे। पर्यटको को उतारने के बाद दोनों एक वाहन में बैठे थे। तभी श्यामखेत के पास कार अचानक खाई में गिर गई। जिससे दोनों चोटिल हो गए। दोनों को निकालकर सीएचसी ले गए। जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार के बाद दीपक कुमार को हायर सेंटर भेज दिया। डॉ रोहित ग्रोवर ने कहा कि दीपक के गर्दन और रीढ़ की हड्डी में गंभीर चोट लग गई थी। जिसके चलते 108 से हायर सेंटर रेफर किया गया। एसएसआइ आसिफ खान ने बताया कि दोनों को चोट थी। अभी तहरीर नही मिली है। उसके बाद आगे कार्रवाई की जाएगी।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page