भारी बारिश से आज विकेंड का मजा नही ले सकेंगे पहाड़ी वादियों के सोकीन। मौसम विभाग के जारी भारी वर्षा अलर्ट को देखते हुवे नैनीताल पुलिस ने वीकेंड में जनता की सुरक्षा के लिए दो पहिया वाहनों को नैनीताल कालाढूंगी अन्य पर्वतीय क्षेत्रों में जाने के लिए पूर्ण रूप से प्रतिबंधित कर दिया है। जिसके चलते रविवार को काठगोदाम समेत अन्य मार्गों पर पुलिस ऐसे वाहनों को वापस लौटा देगी। इसलिए दोपहिया वाहनों के प्रयोग करने से बचें।
एसपी यातायात/क्राइम डॉ जगदीश चंद्र ने बताया मौसम विभाग द्वारा शनिवार और रविवार को भारी वर्षा होने के कारण मार्गों के क्षतिग्रस्त होने तथा बादल फटने की संभावना जताई गई है। जिसके चलते यह निर्णय लिया गया है कि रविवार को पर्वतीय क्षेत्रों को जाने वाले वाहनों की नो एंट्री कर दी गयी है। साथ ही जनता से अपील की जाती है कि इस वीकेंड में यात्रा करने से बचें यदि अति आवश्यक हो तभी यात्रा करें। सिर्फ पब्लिक ट्रांसपोर्ट या फोर व्हीलर का ही प्रयोग करें। नैनीताल पुलिस आपकी सुरक्षा के लिए हमेशा तत्पर है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें