नौकुचियाताल क्षेत्र में मंगलवार को बाघ का जोड़ा खेतों के समीप देखा गया। एहतियात के तौर पर वन विभाग ने ग्रामीण महिलाओं को जंगल की ओर न जाने की चेतावनी जारी की है। साथ ही स्थानीय प्राथमिक स्कूल खड़की तीन दिनों के लिए बंद कर दिया गया है।
नौकुचियाताल के चनौती गांव के आसपास लगातार बाघ का जोड़ा नजर आ रहा है। बाघ का यह जोड़ा आबादी के बेहद करीब पहुंच गया है। जिसके वीडियो भी ग्रामीणों ने बनाए हैं। ग्राम प्रधान भुवन भट्ट ने दावा करते हुए बताया सोमवार की शाम से ही बाघ नवीन चंद्र और ज्वाला दत्त के आंगन के बेहद करीब नजर आया और रात भर घर के आसपास ही रहा। मंगलवार शाम को सात बजे भी स्थानीय ग्रामीणों ने जंगल की सीमा पर बाघ को देखा। वन रेंजर विजय मेलकानी ने स्थानीय ग्रामीण महिलाओं को घास लेने के लिए जंगल की ओर न जाने की चेतावनी दी है। वहीं, सीईओ केएस रावत ने बताया तीन दिन तक विद्यालय को बंद रखा जाएगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें

