टीवी रिमोड़ को लेकर सास बहू का झगड़ा, पुलिस तक पहुँचा मामला,हाथ मे काट दिया दांत

ख़बर शेयर करें

अब नया मामला सामने आया है, अक्सर घरों में टीवी रिमोट को लेकर झगड़ा अकसर हुआ करता है, किसी ने नहीं सोचा होगा कि यह मामला इतना गंभीर हो सकता है कि थाने तक पहुंच जाए, अंबरनाथ में कुछ ऐसा ही हुआ। रिमोट को लेकर सास – बहू का झगड़ा इस हद तक बढ़ा कि मामला थाने पहुंच गया और केस भी दर्ज हो गया। झगड़े के दौरान बहू ने सास के हाथ पर दांत काट लिया। छोटे – छोटे मुद्दों पर झगड़ा 32 साल की विजया कुलकर्णी अंबरनाथ के गंगागिरी अपार्टमेंट में अपने पति और सास के साथ रहती हैं। विजया की सास वृशाली कुलकर्णी ( 60 साल ) ने बहू के खिलाफ केस दर्ज करवाया है । शिवाजीनगर थाने के पुलिस अधिकारियों के मुताबिक वे दोनों आपस में अकसर छोटे – छोटे मुद्दों पर लड़ा करती हैं । एक ही समय में अलग – अलग काम करने को लेकर अकसर उनके बीच झगड़ा हो जाता है । गणेशोत्सव के साथ शुरू हो गया नया झगड़ा वृशाली ने अपनी शिकायत में बताया कि गणेशोत्सव की शुरुआत से ही उनका बहू के साथ टीवी देखने को लेकर झगड़ा हो रहा है । वृशाली का कहना है कि जब वह पूजा करने लगती हैं तभी उनकी बहू विजया टीवी ऑन कर लेती हैं । सोमवार की शाम जब विजया ने अपना पूजा – पाठ निपटा लिया तो वह टीवी ऑन करके बैठ गईं । तभी उनकी सास वृशाली पूजा करने लगीं । टीवी की आवाज से उन्हें डिस्टर्ब हो रहा था इसलिए उन्होंने जाकर विजया के हाथ से रिमोट ले लिया और टीवी बंद कर दिया ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page