धारी क्षेत्र में तीन युवकों के साथ पुलिस की ओर से मारपीट किए जाने के आरोप पर सोमवार को तीन पुलिसकर्मियों को भीमताल थाने में तलब किया गया। जिसके बाद घटना से आक्रोशित ग्रामीणों का गुस्सा शांत हुआ।
रविवार शाम को धारी चौकी में पुलिस की ओर से युवकों को पूछताछ के नाम पर बुलाकर उनके साथ मारपीट करने का आरोप लगाया गया था। इस घटना के विरोध में बड़ी संख्या में ग्रामीणों ने धारी चौकी का घेराव कर नारेबाजी की।
साथ ही भवाली क्षेत्राधिकारी को तहरीर सौंपकर संबंधित पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। ग्रामीण हिमांशु कुमार, हिमांशु बिष्ट और चिराग बिष्ट का कहना था कि प्राथमिक विद्यालय में हुई चोरी के मामले में पूछताछ के लिए उन्हें चौकी बुलाया गया था, आरोप है कि बिना किसी पूछताछ के पुलिसकर्मियों ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना में युवकों को हाथों पर चोटें आई हैं। घटना की जानकारी पर रविवार देर शाम ग्रामीण चौकी पर एकत्र हो गए। सोमवार को क्षेत्रीय विधायक राम सिंह कैड़ा भी मौके पर पहुंचे और जानकारी ली। उन्होंने एसएसपी प्रह्लाद नारायण मीणा से दोषी पुलिसकर्मियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की। एसआई महेंद्र सिंह राज, कांस्टेबल बालक गिरी व राजेंद्र मेहरा को थाने में तलब किया गया है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें