तीन अस्पतालों को आयुष्मान पर उपचार नही करने पर नोटिस भेजा, होगी कार्रवाई

ख़बर शेयर करें

आयुष्मान योजना में संबद्ध होने के बावजूद कई अस्पताल मरीजों को इलाज देने में आनकानी कर रहे हैं। ऐसे ही तीन अस्पतालों को राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण की ओर से नोटिस जारी किया गया है। एक महीने बाद इन अस्पतालों की संबद्धता स्वत ही समाप्त हो जाएगी।

राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण के अध्यक्ष डीके कोटिया ने बताया कि देहरादून के अमृतसर आई क्लीनिक और ओजीएमसी हॉस्पिटल, जबकि बाजपुर स्थित यूएसनगर के जीडीआई हॉस्पिटल में लम्बे समय से मरीजों को योजना के तहत इलाज नहीं मिल पा रहा है। इसमें से कुछ अस्पतालों की प्रतिदिन की अच्छी खासी ओपीडी है। योजना के तहत इलाज न देने के बाद अब इन्हें योजना से बाहर करने का नोटिस भेजा गया है। आयुष्मान योजना से जुड़ने के बावजूद कई अस्पताल कम दर होने की वजह से इलाज में आनाकानी कर रहे हैं। कई बार मरीजों ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण से इस संदर्भ में शिकायत की है।

जबकि कुछ अस्पताल खुद ही योजना में दिलचस्पी नहीं ले रहे हैं। अस्पताल ने राज्य स्वास्थ्य प्राधिकरण को खुद ही योजना में आगे न बने रहने की इच्छा जताई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page