होली में डूबने से तीन की मौत

ख़बर शेयर करें

ऋषिकेश में होली के दिन अलग-अलग स्थानों पर चार युवक गंगा में डूब गए। इनमें तीन युवकों की मौत हो गई जबकि एक युवक का पता नहीं चल सका है। पुलिस तीन के शव बरामद कर चुकी है।

पहली घटना सोमवार को तपोवन स्थित नीमबीच के पास हुई। हरियाणा का करनाल निवासी 25 वर्षीय अक्षय दोस्तों के साथ होली खेलने के बाद नीमबीच पर पहुंचा। जहां एक महिला को डूबता देख उसने बचाने का प्रयास किया। इस दौरान महिला तो बच गई, लेकिन वह खुद डूब गया। मंगलवार की देर शाम तक उसका पता नहीं चल सका था। बताया जा रहा है कि अक्षय योगा का छात्र है। दूसरी घटना तपोवन में ही साईं घाट पर हुई। जहां 30 वर्षीय निखिल निवासी भटिंडा, पंजाब गंगा में बह गया। उसका शव साईंघाट से बरामद हुआ। तीसरी घटना मुनिकीरेती थाना क्षेत्र में ही गरुड़चट्टी के पास हुई। यहां 37 वर्षीय सुरेंद्र नेगी निवासी ग्वाल गांव, पट्टी काफलपानी, टिहरी गंगा में बह गया। वह ऋषिकेश-कर्णप्रयाग रेल लाइन निर्माण में जुटी निजी कंपनी में कार्यरत था।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page