शादी के तीन दिन पहले दहेज की मांग कर तोड़ दिया रिश्ता

ख़बर शेयर करें

बारात आने से तीन दिन पहले ही दहेज में बाइक और एक लाख रुपए की मांग को लेकर वर पक्ष के लोगों ने रिश्ता तोड़ दिया। जिससे शादी की सारी तैयारियां धरी की धरी रह गई। युवती के भाई ने पुलिस को तहरीर देकर आरोपियों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।
कुंडा थाना पुलिस को दी तहरीर में ग्राम मिस्सरवाला निवासी शाहिद हुसैन पुत्र अहमद हसन ने कहा है कि उसकी बहन का रिश्ता धीमरखेड़ा से हुआ था। 12 सितंबर, 2024 को युवक के परिजन घर आकर उसकी बेटी को अपना गए। उन्होंने भी युवक के घर जाकर अपनाने की रस्म की। जिसमें कपड़े व उपहारों पर डेढ़ लाख रुपए खर्च किए। दोनों पक्षों की सहमति से 19 फरवरी, 2025 को शादी होना तय हुई। 15 फरवरी, 2025 को युवक के परिजन शादी का कार्ड लेकर उनके घर आए। जहां उन्होंने दहेज में घरेलू सामान, बाइक और एक लाख रुपए नकद देने की मांग की। बाइक और नकदी नहीं देने पर उन्होंने बारात लाने से साफ इनकार कर दिया। युवती के भाई शाहिद का कहना है कि उन्होंने अपने परिचितों को कार्ड बांट दिए हैं। शादी की सभी तैयारियां हो चुकी है। उसका कहना है कि वह गरीब आदमी है, अभी उसकी दो और बहनें अविवाहित है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page