भीमताल ग्रामोत्थान परियोजना के अन्तर्गत USRLM द्वारा गठित 07 सहकारिता सदस्यों व कार्मिकों को शिक्षा विभाग सभागार कक्ष भीमताल में लेखा, वित्तीय प्रबंधन एवं व्यापार नियोजन, विपणन पर तीन दिवसीय प्रशिक्षण की शुरुआत की गयी जिसमें प्रशिक्षण की शुरुआत बेसिक जिला शिक्षा अधिकारी द्वारा की गयी तथा प्रशिक्षण के दौरान ग्रामोत्थान परियोजना के जिला परियोजना प्रबंधक डॉ. हरीश तिवारी के द्वारा प्रशिक्षण के उद्देश्य के बारे में बताया गया तथा सहायक परियोजना प्रबंधक अवनीश पाण्डेय द्वारा सहकारिता स्तर किये जाने वाले दस्तावेजीकरण के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गयी अतुल चमोली सहायक प्रबंधक – सेल्स द्वारा प्रशिक्षणार्थियों को विपणन के बारे में बताया गया। प्रशिक्षण के दौरान सहायक प्रबंधक- भास्कर जोशी, विजय चन्द्र, राजेश तिवारी, अंजू पाण्डे, रवि कुमार, निशा, कृतिका सहित 45 प्रतिभागियों द्वारा प्रतिभाग किया जा रहा है।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें