भीमताल। बाल विकास परियोजना द्वारा माइंड पावर यूनिवर्सिटी में चल रहा तीन दिवसीय पोषण भी पढ़ाई भी प्रशिक्षण कार्यक्रम का समापन किया गया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कुलाधिपति डॉ योगेश कुमार, निदेशक के डी जोशी रहे। प्रशिक्षण कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना भीमताल के अलग अलग क्षेत्र से लगभग 100 आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षण दिया गया। अजीम प्रेमजी फाउंडेशन की फैकल्टी किरण, महक गुप्ता, अखिल व बाल विकास परियोजना भीमताल की सुपरवाइजर बबली हुसैन व रीना यादव के द्वारा प्रशिक्षण कार्यक्रम में आधारशिला, नव चेतना छः माह से तीन वर्ष, प्रारंभिक बाल्यावस्था शिक्षा, कुपोषण तीन से छः वर्ष के बच्चों का बचाव, व्यक्तिगत स्वच्छता, पोषण ट्रैक्टर, अभिभावकों की भागीदारी, दिव्यांग जांच, बच्चों की दिव्यांग बच्चों की देखभाल, आंगनबाड़ी केंद्र की धारणा, आदि महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी गई। कार्यक्रम में जिला कार्यक्रम अधिकारी अनुलेखा बिष्ट, बाल विकास परियोजना अधिकारी डॉ रेनू मर्तोलिया ने माइंड पावर यूनिवर्सिटी के निदेशक के डी जोशी व संपूर्ण टीम आभार जताया। उन्होंने कहा कि प्रशिक्षण से आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं को धरातल में सफलतापूर्वक क्रियान्वयन मार्गदर्शन व प्रशिक्षित किया गया। इस दौरान सुपरवाइजर कमला रैकवार व हेमा मासीवाल आदि रहे।

लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें