रानीबाग चित्रशिला घाट में पानी के तेज बहाव में बह गए तीन शव, पुलिस ने किया अलर्ट जारी

ख़बर शेयर करें

पहाड़ी इलाकों और हल्द्वानी में पिछले कई घंटों से हो रही मूसलाधार बारिश के चलते आम जनजीवन प्रभावित हुआ है । रानीबाग में अंतिम संस्कार के लिए लाए गए तीन शव बह गए हैं । गौला नदी में 14000 फीसद से अधिक पानी छोड़ा गया है । काठगोदाम पुलिस और प्रशासन ने आसपास रहने वाले लोगों को अलर्ट जारी कर दिया है साथ ही पुलिस ने लोगों से नदियों के किनारे न जाने की अपील की है और भारी बारिश के मद्देनजर प्रशासन अलर्ट मोड पर है । जानकारी के मुताबिक नैनीताल जिले के पर्वतीय इलाकों में भारी बरसात होने की वजह से गोला नदी का जलस्तर एकाएक बड़ा है । और अंतिम संस्कार के लिए गेठिया , गौलापार और कठघरिया क्षेत्र से आए तीन शव अंतिम संस्कार के दौरान जल स्तर बढ़ने से बह गए हैं । साथ ही पुलिस प्रशासन ने आसपास नदी के किनारे रहने वाले लोगों को सूचना देकर अलर्ट किया है ।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page