हाथी दांत टुकड़ो के साथ तीन किये गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

रामनगर। वाइल्डलाइफ क्राइम कंट्रोल ब्यूरो से प्राप्त सूचना के आधार पर वन विभाग की एसटीएफ और रामनगर वन प्रभाग की संयुक्त कार्रवाई में हाथी दांत के टुकड़ों के साथ तीन लोगों को टीम ने पकड़ने में सफलता प्राप्त की है जबकि एक वाहन को टीम ने सीज कर दिया है। प्रभागीय वन अधिकारी रामनगर वन प्रभाग कुंदन कुमार ने बताया कि पिछले कुछ दिनों से संदिग्ध रूप से लोगों की पहचान की जा रही थी तथा वन विभाग की टीम वन्यजीव तस्करों कि टोह ले रही थी। इस बीच वाइल्डलाइफ क्राईम कंट्रोल ब्यूरो की सूचना के आधार पर उप प्रभागीय वनाधिकारी श्रीमती पूनम कैथोला तथा प्रभारी वन सुरक्षा दल कैलाश चंद्र तिवारी के नेतृत्व में वन सुरक्षा दल की टीम द्वारा घेराबंदी कर रामनगर रानीखेत मार्ग पर तीन अभियुक्तों के कब्जे से 4.320 किलोग्राम तथा 0.660 किलोग्राम वजन के दो हाथी दांत के टुकड़े के साथ गिरफ्तार किया। तीनो अभियुक्तों के विरुद्ध वन्यजीव संरक्षण अधिनियम, 1972 की विभिन्न धाराओं के अंतर्गत अपराध पंजीकृत कर न्यायालय पेश किया गया। न्यायालय द्वारा इन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया। विभाग की टीम ने पकड़े गए आरोपियों के कब्जे से वाहन संख्या यूके 15 टीए 1578 (रंग सफेद) को सीज कर दिया गया है। टीम में एसओजी प्रभारी कैलाश चंद्र तिवारी, किशोर गोस्वामी उपवन क्षेत्राधिकारी वन प्रभाग रामनगर, प्रमोद कुमार पंत वन दरोगा रामनगर, सुंदर सिंह वन दरोगा एसओजी, वीरेंद्र पांडे वन दरोगा कोसी रेंज, विमल चौधरी वन आरक्षी एसओजी मौजूद थे।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page