भवाली। पंचायत चुनाव का रण अब तैयार हो गया है। मैदान फते करने की तैयारी में जोश के साथ नामांकन पत्र जमा करने की प्रक्रिया पूरी हो गई है। तो वही रामगढ़ ब्लॉक के ग्रामसभा भियालगांव के सामाजिक कार्यकर्ता जगदीश चन्द्र जीतू ने लोशज्ञानी क्षेत्र से क्षेत्र पंचायत सदस्य का नामांकन भर पत्र जमा किया । जिसके बाद शनिवार रात से उन्हें क्षेत्र से नामांकन पत्र क्यो भरने व नाम वापस लेने को लेकर फोन कर धमकी आने लगी। उन्होंने बताया कि धमकी देने वाला ने कहा है कि अगर नाम वापस नही लिया तो जान से मार देगा। कहा भारतीय संविधान में सभी को चुनाव लड़ने का अधिकार है। चुनाव नामांकन के बाद प्रत्याशी को धमकी देना कही ना कही तानाशाही है, और व्यक्ति के अधिकारों का हनन है। कहा अब मुझे व परिवार को जान माल के नुकसान का खतरा बना हुआ है।
कहा कि रविवार को पुलिस को भी तहरीर लिख कार्रवाई के लिए कहा जायेगा।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें