नैनीताल में इसलिए भा रहा पर्यटकों को ये सैल्फी पाइंट,ये है खाशियत

ख़बर शेयर करें

भवाली। नगर में ठंड बढ़ने से सैलानियों की चहल पहल रही। गुरुवार को नैनीताल रोड़ स्थित सैल्फी पाइंट पर्यटकों गुलजार रहा। सुबह से शाम तक दिल्ली, मुम्बई, मुरादाबाद, बरेली के पर्यटक मौसम का लुप्त उठाते रहे। साथ ही सैल्फी पाइंट में सैल्फी लेते रहे। वही पर्यटकों के वाहनों से जाम लगता रहा। उधर टी गार्डन में भी पर्यटकों ने बागान का दीदार किया। सामाजिक कार्यकर्ता पंकज बिष्ट ने बताया कि यु पाइंट बनाने से लोगो को रोजगार मिला है। साथ ही पहाड़ी उत्पादों का आउटलेट के जरिये लोगो को लाभ मिल रहा है। यहां से हल्द्वानी नैनीताल, गौलापार, ज्योलिकोट आदि स्थानों का सुंदर नजारा देखा जा सकता है। सुबह से शाम तक हजारों पर्यटक प्रकृति का दीदार कर रहे हैं। उन्होंने कहा कि सरकार ऐसे पाइंटो को चिन्हित कर पर्यटकों को बढ़ावा दे सकती है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page