उल्टी से पाँच साल की बच्ची की मौत, 15 लोग और हैं बीमार

ख़बर शेयर करें

काफलीगैर तहसील क्षेत्र के सिया बौड़ी गांव में उल्टी-दस्त का प्रकोप है। इससे पीड़ित पांच साल की बच्ची की मौत हो गई है। पीड़ित 16 लोगों में से सात को जिला अस्पताल भर्तीकराया है, बाकी का गांव में इलाज चल रहा है।

यह भी पढ़ें 👉  पहाड़पानी में क्रिकेट प्रतियोगिता में युवाओं का दिखा जोश

जिस प्राकृतिक स्रोत से लोग पानी पी रहे थे, उसके पानी का सैंपल जांच को भेजा गया है। गांव में 15 दिन से लोग उल्टी-दस्त की चपेट में हैं। बुधवार को पांच साल की निकिता पुत्री हरीश रावत की हालत बिगड़ गई। गुरुवार सुबह उसकी मौत हो गई। शनिवार सुबह एक गर्भवती समेत सात लोगों को जिला अस्पताल में भर्ती कराया है। जिला अस्पताल के डॉ.पीएस जंगपांगी ने बताया कि सिया बौड़ी गांव में 16 लोग बीमार थे। इनमें से एक पीड़ित बालिका की मौत हो गई है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page