भवाली। नगर निकाय चुनाव में अब प्रत्याशियों की तस्वीर साफ हो गई है। भाजपा कांग्रेस से अध्यक्ष से लेकर सभाषद के प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न वितरित किए गए। चुनाव चिह्न में बस से लेकर वायुयान तक थे। इससे मजाकिया तौर पर लोगों के बीच चर्चा है कि अब बस को वायुयान टक्कर देगा। नगर निकाय में शुक्रवार प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न आवंटित किए गए इस बार चुनाव चिह्न में कई रोचक तथ्य दिख रहे हैं। सबसे अधिक प्रचारित घण्टी और गैस सिलेंडर रिजर्व थे। इसके अलावा घण्टी, टार्च, केतली, अलमारी, सिलेंडर, गेस चूल्हा, मोमबत्ती, बिजली का खम्बा, केंची, वायुयान, ईंट, कैमरा, बस, बाल्टी, कुल्हाड़ी जैसे चुनाव चिह्न हैं। जानकारी के मुताबिक प्रत्याशियों को चुनाव चिह्न के लिए च्वाइस दी गई। अगर मनपसंद चिह्न मिला तो ठीक नहीं तो जो मिला उसके साथ प्रत्याशी वार्डों में प्रचार प्रसार करेंगे।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें