गरमपानी- खैरना रानीखेत स्टेट हाईवे में रानीखेत से हल्द्वानी की तरफ जा रही कार रविवार की शाम जैसे ही पातली मोड़ के पास पहुंचते ही एकाएक सड़क किनारे के पैराफीट से जा टकराई टक्कर इतनी जोरदार थी। कार के अंदर के आगे के दोनों एअर बैग खुलने के साथ कार का अगला हिस्सा बुरी तरह क्षतिगस्त होने से कार को नुकसान पहुंचा हैं। भुजान के पटवारी कुंदन लाल और कुबेर मेहरा ने बताया कार में तकनीकी खराबी आने से कार पैरापीट से टकराकर विपरीत दिशा में धूम गई। शादी से लौटे रहे कार में परिवार के लोगों कों किसी प्रकार की कोई चोट नहीं पहुंची है। इधर नौणा कफुल्टा मोटर मार्ग में व्यासी के पास एक बाइक क्षतिगस्त सड़क किनारे शनिवार की शाम से पडी हैं। हालाकि सड़क आने जाने वाले लोगों नें आस पास छानबीन की लेकिन उन्हें कोई नहीं मिला।
लेटैस्ट न्यूज़ अपडेट पाने हेतु -
👉 वॉट्स्ऐप पर हमारे समाचार ग्रुप से जुड़ें