फिर युवाओं का भविष्य अधर में, पटवारी पेपर लीक

ख़बर शेयर करें

देहरादून। उत्तराखंड में एक बार फिर से पेपर लीक होने की चर्चा है। इस बार उत्तराखंड में पटवारी भर्ती पेपर लीक हो गया है। पटवारी भर्ती की परीक्षा 8 जनवरी रविवार को हुई थी. इस बार पटवारी भर्ती की परीक्षा UKPSC ने करवाई थी।

एसटीएफ को पेपर लीक से जुड़ी जानकारी मिली है. इस बार सरकार ने पारदर्शी भर्ती परीक्षा कराने की जिम्मेदारी UKPSC को दी थी. मगर UKPSC द्वारा आयोजित दूसरा ही पेपर लीक होने की चर्चा है. इस कारण एक बार फिर से युवाओं का भविष्य अधर में लटक गया लगता है. इस संबंध एसटीएफ की टीम पुलिस मुख्यालय भी पहुंची थी। वहीं बताया जा रहा है कि एसटीएफ ने हरिद्वार से कुछ लोगों को हिरासत में भी लिया है, जिनसे पूछताछ की जा रही है. हालांकि अभीतक इसकी पुलिस और प्रशासन की तरफ से कोई अधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है… बताया जा रहा है कि पटवारी भर्ती परीक्षा लीक मामले में एसटीएफ प्रेस कॉन्फ्रेंस भी कर सकती है। बता दें इससे पहले UKSSSC पेपर लीक कांड प्रदेश में खूब चर्चाओं में रहा. उत्तराखंड अधीनस्थ सेवा चयन आयोग ने ग्रेजुएट लेवल के 916 पदों के विज्ञापन निकालकर 4 और 5 दिसंबर 2021 को परीक्षा करायी, ताकि इन पदों पर चयनित उम्मीदवारों की भर्ती की जा सके। इस पूरे मामले में UKSSSC ने 4 व 5 दिसंबर 2021 को स्नातक स्तर की परीक्षा तीन पालियों में आयोजित की थी. परीक्षा में 1,90,000 अभ्यर्थी शामिल हुए थे. 916 अभ्यर्थी चयनित हुये थे. लेकिन इस परीक्षा में नकल व पेपर लीक होने की शिकायतें वायरल होने लगीं तो मामला

यह भी पढ़ें 👉  भवाली में कलयुगी पुत्र ने पिता को उतारा मौत के घाट

मीडिया व राजनीतिक गलियारों की सुर्खियां बना.

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page