फिर पिकअप और बस टकराई, तीस घायल

ख़बर शेयर करें

रुद्रपुर और लालकुआं के बीच आज सुबह बस और पिकप की भिड़ंत हो गई। पिकअप में सवार मजदूरी करने जा रहे 30 लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया। पांच लोगों की हालत गंभीर होने पर हल्द्वानी हायर सेंटर रेफर किया है। सूचना पर एसएसपी सहित तमाम अधिकारी अस्पताल पहुंचे और घायलों का हालचाल जाना। पुलिस बस चालक और मजदूरों के ठेकेदार को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है। सभी घायल दिनेशपुर के रहने वाले है, और पंतनगर खेत में मजदूरी करने को जा रहे थे। पंतनगर थाना क्षेत्र में आज सुबह एक पिकअप और बस की भिड़ंत हो गई। इस दौरान पिकअप सहित बस में बैठे कई लोगों को चोट आई है। सूचना मिलते ही थाना पंतनगर पुलिस मौके पर पहुंची, और घायलों को जिला अस्पताल ले जाया गया, जहा से पांच गंभीर घायलों को हल्द्वानी सुशीला तिवारी अस्पताल रेफर किया गया है। हादसे की सूचना मिलते ही एसएसपी सहित तमाम अधिकारी जिला अस्पताल पहुंचे घायलों का हाल चाल जाना। पुलिस के मुताबिक आज सुबह साढ़े आठ बजे सूचना मिली कि मटकोटा के पास बस और पिकप की जबरदस्त भिड़ंत हुई है, जिसमें कई लोग घायल हुए है। सूचना पर थाना पुलिस और सिडकुल चौकी पुलिस मौके पर पहुंची और राहगीरों की मदद से घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया गया। जानकारी के मुताबिक दिनेशपुर के दुर्गापुर निवासी महिला और पुरुष पिकअप से पंतनगर स्थित खेत में मजदूरी करने के लिए जा रहे थे। जैसे ही पिकअप मटकोटा मोड पर पहुंची वैसे ही हल्द्वानी से आ रही बस ने पिकअप में जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर लगने से पिकअप पलट गई। जिसमे बैठे 31 लोग घायल हो गए। हादसे के बाद मौके में हड़कंप मच गया। आनन फानन में राहगीरों और थाना पुलिस ने घायलों को जिला अस्पताल भिजवाया जहां पर पांच की हालत गंभीर होने पर हायर सेंटर रेफर कर दिया है। पुलिस मजदूरों के ठेकेदार और बस चालक को हिरासत में लेते हुए पूछताछ कर रही है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page