फिर गिरा पुल शिक्षिका की मौत, तेरह लोग चोटिल, 20 फिट स्व नीचे गिरे लोग

ख़बर शेयर करें

महाराष्ट्र के चंद्रपुर जिले के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर रविवार को फुट ओवर ब्रिज (एफओबी) का एक हिस्सा टूटकर ट्रैक पर गिर गया। इस घटना में एक 48 वर्षीय शिक्षिका की मौत हो गई और 13 अन्य घायल हो गए। पुलिस ने बताया, नागपुर से करीब 150 किलोमीटर दूर बल्लारपुर कस्बे के बल्हारशाह रेलवे स्टेशन पर शाम पांच बजकर 10 मिनट पर यह हादसा हुआ। इस समय बड़ी संख्या में यात्री पुणे जाने वाली ट्रेन में सवार होने के लिए एफओबी का इस्तेमाल कर रहे थे। इस बीच, अचानक से इसका एक हिस्सा टूट गया और कुछ लोग करीब 20 फुट की ऊंचाई से नीचे रेलवे ट्रैक पर गिर गए।

यह भी पढ़ें 👉  कार्रवाई::होमस्टे के नाम पर चल रहा था होटल,पंजीकरण रद्द करने के आदेश

घायलों में भी एक की हालत गंभीर बताई गई है। पांच का इलाज चल रहा है और बाकी की अस्पताल से छुट्टी कर दी गई है। मध्य रेलवे ने भी बयान जारी कर कहा कि एफओबी को जोड़ने वाले प्लेटफॉर्म नंबर एक और दो के प्री-कास्ट स्लैब का एक हिस्सा ढह गया, लेकिन पुल का दूसरा हिस्सा सही सलामत है। वहीं, मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी शिवाजी सुतार ने कहा कि रेलवे ने गंभीर रूप से घायल लोगों के लिए एक लाख रुपये और अन्य घायलों के लिए 50 हजार रुपये की वित्तीय सहायता की घोषणा की है। यह रेलवे स्टेशन चंद्रपुर जिला मुख्यालय से लगभग 12 किमी दूरी पर स्थित है।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page