फिर 355 ग्राम चरस के साथ व्यक्ति गिरफ्तार

ख़बर शेयर करें

धारी। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025 को साकार करते एसएसपी नैनीताल प्रहलाद मीणा
युवाओं को नशे की गिरफ्त से बचाने के लिए लगातार अभियान चला रहे हैं।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक नैनीताल प्रह्लाद नारायण मीणा द्वारा “ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन-2025” के अन्तर्गत युवाओं को नशा मुक्त बनाने के उददेश्य से जनपद में नशे के विरूद्व चलाये जा रहे अभियान के अर्न्तगत तथा होली पर्व के दृष्टिगत नशे के विरूद्व प्रभावी कार्यवाही हेतु सभी थाना/चौकी प्रभारियों/एसओजी को कडे़ निर्देश दिये गये हैं।
    निर्देश के क्रम में श्री नशा मुक्ति अभियान के तहत श्री जगदीश चंद्र पुलिस अधीक्षक अपराध व श्री प्रमोद साह क्षेत्राधिकारी  भवाली के पर्यवेक्षण में कमीत जोशी थानाध्यक्ष के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा नशे के विरूद्द प्रभावी कार्यवाही करते हुये सुरागरसी पतारसी कर चैकिंग के दौरान  चौकी धारी पोखराड रोड से बुधवार को अभियुक्त मोहन सिंह पुत्र स्व दीवान सिंह निवासी ग्राम कौल तहसील धारी थाना मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से बरामद 355 ग्राम चरस के साथ गिरफ्तार किया गया।
उक्त अभियुक्त के विरुद्ध थाना मुक्तेश्वर पर एफ आई आर नंबर 06/2025 धारा 8/20 एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त को अग्रिम वैधानिक कार्यवाही हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है।इस् दौरान चौकी प्रभारी महेंद्र सिंह राज
कोस्टेबल गुर्जन्ट सिंह राजेंद्र मेहरा थे।   

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page