भवाली में प्रेम प्रसंग के चलते युवक ने गटका जहर

ख़बर शेयर करें

भवाली। प्रेम प्रसंग के चलते एक युवक ने बिना सोचे समझे जहर गटक लिया। आनन फानन में परिजन युवक को अस्पताल लाये लेकिन अस्पताल पहुँचने से पहले युवक ने दम तोड़ दिया।
पुलिस के मुताबिक गुरुवार दोपहर को पवन सिंह रौतेला 19 पुत्र गोविंद सिंह रौतेला निवासी नगारीगाँव नैनीबैंड ने जहर खाकर अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। युवक सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से कुछ दूर ऊपर मिला। आनन फानन में परिजन युवक को अस्पताल लाये। लेकिन अस्पताल लाने से पहले ही युवक की मौत हो गई। डॉक्टरों ने भी युवक को मृत घोषित कर दिया। एसआई नीरेंद्र रावत ने बताया कि युवक अपने घर मे खेलने जा रहा हु कहकर निकला था। अस्पताल के ऊपर पवन के होने की सूचना किसी ने पवन को दी। जिसके बाद परिजन युवक को अस्पताल लाये।
युवक के चाचा दीपक सिंह रौतेला ने बताया कि प्रेम प्रसंग के चलते युवक की जान गई है। आपसी कहासुनी में पवन ने आत्मघाती कदम उठाया है। पवन तीन भाई बहनों में सबसे छोटा था। पिता दनिया में एक होटल में काम करते हैं। वो हल्द्वानी में कक्षा 12 में पड़ता था। इन दिनों घर आया था।
कोतवाल उमेश मलिक ने बताया कि शव का पंचनामा भर पोस्टमार्टम के लिए भेजा जा रहा है। उसके बाद ही मौत के कारणों का सही पता चल पाएगा।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page