हल्द्वानी का युवक दोस्तो के साथ गया था बारात में, कार में मिला शव

ख़बर शेयर करें

काशीपुर में आज एक वैवाहिक स्थल के बाहर खड़ी कार में युवक का शव मिलने से हड़कंप मच गया। मृतक युवक कटघरिया हल्द्वानी से रिश्तेदारी में शामिल होने के लिए अपने दो मित्रों के साथ काशीपुर आया था। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक युवक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

दरअसल कठघरिया हल्द्वानी के रहने वाला 25 वर्षीय धीरज बिष्ट पुत्र स्वर्गीय पान सिंह बिष्ट अपने मित्र नीरज बिष्ट की कार संख्या UK04 H 8889 से एक अन्य मित्र राहुल के साथ काशीपुर में आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम खड़कपुर में स्थित सत्यम पैलेस में एक विवाह समारोह में शिरकत करने के लिए गया था। बताया जा रहा है कि जब सुबह आसपास के लोगों ने कार को खोलकर देखा तो उसमें धीरज मृत अवस्था में मिला पाया गया।

आनन-फानन में स्थानीय लोगों के द्वारा पुलिस को सूचना दी गई। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। मृतक माता पिता के चार बेटे बेटियों में इकलौता बेटा था। घटना के बाद मृतक धीरज के परिवार में कोहराम मच गया। घटना के बाद सीओ काशीपुर वंदना वर्मा ने पोस्टमार्टम हाउस पहुंचकर घटना की जानकारी ली। इस दौरान मीडिया से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि मृतक परिवार की तरफ से किसी भी तरह की तहरीर आने पर मुकदमा पंजीकृत किया जाएगा।

Join WhatsApp Group
Ad Ad Ad Ad Ad Ad

You cannot copy content of this page