युवक ने बुजुर्ग को पत्थरों से कुचलकर मार डाला

ख़बर शेयर करें

पय्यांपौडी क्षेत्र में मंगलवार सुबह शराब के नशे में हुए विवाद के बाद एक युवक ने बुजुर्ग किसान को पत्थरों से कुचलकर मार डाला। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर बुजुर्ग का शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। दूरस्थ गांव में हुई इस घटना से पूरे क्षेत्र में दहशत है।

यह भी पढ़ें 👉  पत्रकार पर हमला करने वालो पर कार्रवाई, अतिक्रमण पर चला प्रशासन का पंजा

धारचूला विकासखंड से करीब 40 किलोमीटर दूर स्थित पय्यांपौडी क्षेत्र के नाला निवासी, कपिल सिंह (24) और पड़ोसी गांव भैंसखाली निवासी, बहादुर सिंह (55) मंगलवार सुबह साथ-साथ गांव से निकले थे। बताया जा रहा है कि करीब डेढ़ किमी साथ चलने के बाद दोनों ने शराब पी। इसी दौरान खईयां गांव के करीब किसी बात को लेकर दोनों में कहासुनी शुरू हो गई। बात बढ़ने पर हाथापाई होने लगी। इसी बीच आरोपी कपिल ने बहादुर पर पत्थरों से ताबड़तोड़ प्रहार कर हत्या कर दी। हत्या की जानकारी मिलने के बाद मौके पर पहुंचे ग्रामीणों ने कपिल सिंह को पकड़ लिया।

यह भी पढ़ें 👉  दिल्ली में बड़े धमाके की थी साजिश, कई बार की थी रेकी

बीडीसी सदस्य पुष्कर राम की सूचना पर पुलिस क्षेत्राधिकारी नरेंद्र पंत, प्रभारी निरीक्षक बलुवाकोट मीनाक्षी देव, प्रभारी थाना जौलजीबी ने मौके पर पहुंचकर हत्यारोपी को हिरासत में लिया। पुलिस ने पंचनामा भरने के बाद शव पोस्टमार्टम के बाद सीएचसी धारचूला भेज दिया।

Join WhatsApp Group

You cannot copy content of this page